बिटिया कप महिला फुटबाल टूनाॅमेट 2018

बिटिया कप महिला फुटबाल टूनाॅमेट का उद्घाटन मधुबनी जिला के जिलाधिकारी शीषॅत कपिल अशोक, पूवॅ मंत्री व महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक ने की। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शीला मंडल, लौकहा विधान सभा के विधायक लक्ष्मेश्वर राय, एसडीओ मो 0 कमर आलम, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, प्रो0 गणेश प्रसाद साहू ,प्रो0 बिमल कुमार यादव, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जिला व अनुमंडल के पदाधिकारी व इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला पाषॅद रामलखन यादव और संचालन व्याख्याता सह पत्रकार भरत प्रसाद गुप्ता ने किया। मौके पर बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी दशॅक उपस्थित थे। पहला मुकाबला कोलकाता और नरकटियागंज के बीच बीच हुआ। मैच 30 मार्च 2018 से 1 अप्रैल 2018 तक महाविद्यालय के मैदान मे हुआ।

प्रमुख फोटो

अख़बार क्लिप्स

गैलरी